गुजरात के जामनगर में 132 बालिकाओं का दोबारा स्कूल में दाखिला
Oct 18, 2025
गुजरात के जामनगर जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान लड़कियों की शिक्षा में वास्तविक बदलाव ला रहा है। जिला महिला एवं बाल अधिकारी डॉ. पुजाबेन डोडिया के नेतृत्व में टीमें गांव-गांव जाकर लड़कियों को स्कूल में लौटाने का प्रयास कर रही हैं, जिसे राज्य सरकार का मजबूत सहयोग प्राप्त है। उमेरा, जो पहले जेंडर भेदभाव के कारण पढ़ाई से वंचित थी, अब तीसरी कक्षा में है। उमा और उसकी बहन आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद पुनः स्कूल में दाखिला लेने में सफल हुईं। उनकी माँ मधुरिबेन अब अपनी बेटियों की शिक्षा की हिमायती बन गई हैं। जिला प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व के समर्पण से दर्जनों लड़कियां फिर से पढ़ाई से जुड़ी हैं, जिससे समावेशी और सशक्त गुजरात की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा।