गुजरात में शहरी विकास और स्वच्छता की नई पहल: 2025 को घोषित किया गया शहरी विकास वर्ष
Oct 09, 2025
गांधीनगर, गुजरात गुजरात सरकार ने वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष घोषित किया है, जो 2005 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सुसंगठित नगर विकास परियोजना के दो दशकों का प्रतीक है। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया गया, जिसमें गांधीनगर को 3–10 लाख आबादी श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर और सूरत को पहला निर्मल गुजरात पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नागरिकों और स्वच्छ भारत मिशन की सफलता की सराहना की। इस दौरान “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े की शुरुआत भी हुई। राज्य ने ₹8,220 करोड़ की मंजूरी दी है, जिसमें विकास पथ परियोजना और साबरमती रिवरफ्रंट शामिल हैं। एजेंडा स्मार्ट, हरित और समावेशी शहरों के निर्माण पर केंद्रित है।