डीएफसीसीआईएल ने मनाया अपना 20वां स्थापना दिवस

Nov 01, 2025

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी (DFCCIL) ने अपना 20वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार, डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों के निदेशक और बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीएफसीसीआईएल के बीस वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक पुस्तक History book of DFC का विमोचन किया गया। साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।