अवैध हथियार तस्कर चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे
Mar 15, 2023
New Delhi, March 15 (ANI) दिल्ली पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर लवकुश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्ज़े से 6 देशी पिस्टल सहित 12 ज़िदा कारतूस भी बरामद कर लिए है। पकडे गए तस्कर के मध्यप्रदेश के आम्र्स डीलरों से सम्पर्क थे। ये वहां से हथियार लेकर दिल्ली के अलग-अलग गैंग मेम्बर्स को सप्लाई करने के धंधे में लगा हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियारों की डिलीवरी करने के लिए लवकुश द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास आने वाला है। इस आधार पर पुलिस ने वहां ट्रेप लगाया और इसे धरदबोचा।