जल जीवन मिशन की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की समीक्षा

Mar 16, 2023

जयपुर (राजस्थान) 16 मार्च, (एएनआइ): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक बुलायी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों और छितराई बसावट के बावजूद राज्य सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा करने में प्रतिबद्धता से जुटी है। यह ‘हर घर जल’ के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। लिहाज़ा प्रदेश में स्थायी जल स्त्रोतों का विकास सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में पेयजल की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होने निर्देश दिए कि इस मिशन को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए विभिन्न स्तरीय स्वीकृतियों का समय न्यूनतम किया जाए ताकि धरातल पर शीघ्र काम शुरू हो सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध कनेक्शन, बूस्टर के इस्तेमाल और लाइनों को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। आमजन को सुलभ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन में अभी तक 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसमें राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में चौथे स्थान पर है। गत वित्तीय वर्ष में 3488 करोड़ रुपए की तुलना में वर्ष 2022-23 में अभी तक 6700 करोड़ रुपए यानी दोगुनी राशि व्यय की जा चुकी है। मिशन पर इस वर्ष लगभग 7500 करोड़ रुपए व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है।