जन आरोग्य और अमृतम योजना से अब गुजरात में हाई-टेक रोबोटिक हृदय सर्जरी संभव
Oct 03, 2025
पिछले 24 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-प्रथम शासन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से परिवारों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है, जिसे गुजरात ने मुख्यमंत्री अमृतम योजना के जरिए ₹10 लाख तक बढ़ाया है। अहमदाबाद का यू.एन. मेहता कार्डियोलॉजी सेंटर रोबोटिक सर्जरी के साथ सुरक्षित और सस्ती हृदय देखभाल प्रदान करता है। गांधीनगर का अत्याधुनिक आयुर्वेदिक अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों को आयुर्वेद और होम्योपैथी का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराता है। वहीं एम्स राजकोट ने सौराष्ट्र में उन्नत चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाया है। रोबोटिक सर्जरी, प्राकृतिक चिकित्सा, डिजिटल स्वास्थ्य और विस्तारित कवरेज के जरिए गुजरात समावेशी व भविष्य-उन्मुख स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण कर रहा है।