Assam ने रचा कीर्तिमान, Guinness World Record में दर्ज हुआ Assam का Bihu Dance

Apr 14, 2023

असम(Assam) के नव वर्ष पर मनाए जाने वाले रोंगाली त्यौहार के अवसर पर लोकनृत्य बिहू और पारंपरिक संगीत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है. गुवाहाटी(Guwahati) स्थित सरसजाइ स्टेडियम(Sarusajai Stadium) में बिहू डांसर्स और ड्रमर्स की परफॉर्मेंस हुई. विश्व कीर्तिमान रचने के मौके पर स्टेडियम(Stadium) में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा(Himanta Biswa Sarma) भी मौजूद थे.