Wed, Dec 11, 2024 | Updated 04:36 IST
भारत के ऑटो कंपोनेंट्स के क्षेत्र में अग्रणी बनता गुजरात का राजकोट
Nov 07, 2024
भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। बढ़ती मांग, निवेश और सरकारी की बेहतर नीतियों के चलते पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में काफी वृद्धी देखी गई है और इसका सीधा असर ऑटो कंपोनेंट्स के उद्योग में भी देखा जा रहा है। गुजरात का राजकोट इस क्षेत्र में एक ताकत बनकर उभरा है, जहाँ 500 से अधिक निर्माता भारत की ऑटोमोटिव सप्लाई चेन में योगदान दे रहे हैं। इनमें, आरई कंपोनेंट्स एक अग्रणी कंपनी के रूप में उभर रही है, जो आफ्टरमार्केट पार्ट्स में विशेषज्ञता रखती है, विशेषकर भारी कमरशिलयल व्हीकल के लिए किंगपिन्स और बुश बियरिंग्स में। वैश्विक मांग में वृद्धि के साथ, आरई कंपोनेंट्स क्वालिटी और इनवोशन में भारत की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ा रहा है। राजकोट की कंपनियों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है, जिससे भारतीय निर्मित ऑटो पार्ट्स की मांग बढ़ी है और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है। राजकोट का ऑटो कंपोनेंट्स उद्योग ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियानों को बल दे रहा है, इससे क्षेत्र की आर्थिक गतीविधियों को तो बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं।