Bihar: Gaya का हिंदू युवक दे रहा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश, रमज़ान के महीने में रखता है रोज़ा
Apr 14, 2023
हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का एक बेहतरीन उदाहरण बिहार (Bihar) के गया (Gaya) से सामने आया है, जो समाज में दोनों समुदाय के लोगों को भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा देता है. दरअसल, गया के अमरदीप कुमार सिन्हा (Amardeep Kumar Sinha) हिंदू होते हुए पिछले 8 साल से रमज़ान (Ramadan 2023) में रोज़ा रख रहे हैं और पूरी श्रद्धा से खुदा की इबादत करते हैं. समयानुसार, इफ्तार व सेहरी करता है. इसकी वजह ये है कि एक बार मुसीबत के समय उनके कुछ मुस्लिम दोस्तों ने उन्हें रोज़ा रखने की सलाह दी. जिसे मानकर उन्होंने रमज़ान में रोज़ा रखकर दुआ की और उनकी दुआ कुबूल भी हुई. जिसके बाद से उन्होंने लगातार रोज़ा रखना शुरू कर दिया.