Chhattisgarh: Olympic के चिड़िया की आंख पर निशाना लगाने को तैयार है Jashpur के पिछड़ी जनजाति के बच्चें

Apr 16, 2023

ज्यादातर खिलाड़ीयों का सपना होता है कि वो अपने पसंददीदा खेल का प्रदर्शन करते हुये ओलंपिक(Olympic) मे देश के लिए मेडल(Medal) लेकर आये, यही सपना आज छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के जशपुर(Jashpur) जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के बच्चे देख रहे हैं।