CM Ashok Gehlot flagged off IT Day Carnival and Run
Mar 20, 2023
जयपुर (राजस्थान) 20 मार्च, (एएनआइ): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्थान आईटी डे के अवसर पर आयोजित कार्निवल एंड रन को फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने जवाहर कला केंद्र में बनाए गए ‘स्मार्ट विलेज’ का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट विलेज की अवधारणा को पूरा करने वाली तकनीकों एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार से जायज़ा लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसानों को दिए जाने वाले ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिड़काव एवं जैविक खाद उत्पादन प्रक्रिया का डेमो देखा साथ ही सेनिटरी पैड बनाने वाले स्टार्ट-अप के स्टॉल का भी अवलोकन किया। राज्य में 19 से 21 मार्च तक राजस्थान आईटी डे का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जॉब फेयर, 36 घंटे का ऑफलाइन हैकाथॉन, 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के बीच ऑनलाइन हैकाथॉन, स्टार्टअप और आईटी एक्सपो व बाजार, यूथ फिल्म फेस्टिवल सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन हैकाथॉन के विजेताओं को 60 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जॉब फेयर के दौरान युवाओं को मल्टी प्रोफाइल जॉब्स भी ऑफर किए जाएंगे।