विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी भूमिकाः CM Bhajanlal Sharma

Oct 29, 2025

कोलकाता] पश्चिम बंगाल 29 अक्टूबर, 2025, (एएनआई):मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी भूमिका है] और निवेश अनुकूल नीतियों से प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य बदला है। प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियां राज्य के युवाओं और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गतिशील] निवेशक अनुकूल वातावरण निर्मित हुआ है और इससे उद्योग] व्यापार और बुनियादी ढाँचे के विकास में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को शिक्षा] स्वास्थ्य सेवा] पर्यटन और अन्य उभरते क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे राजस्थान के विकास में भागीदार बन सकें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान फाउंडेशन की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।