राजस्थान में लगातार मजबूत हो रहा सड़क नेटवर्क

Jul 18, 2023

जयपुर (राजस्थान): जुलाई 18, (ANI): राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सड़कों का सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कराया जा रहा है ताकि राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान की जा सके। इसके तहत वर्ष 2021-22 में निकायों के 2189 कार्यों में से 2083 जबकि वर्ष 2022-23 में 3368 में से 2469 सड़क निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक जनसंख्या वाले ट्राइबल व डेजर्ट क्षेत्रों और 350 से अधिक जनसंख्या वाले अन्य क्षेत्रों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की राय लेकर सड़क निर्माण के कार्य कराए जा रहे हैं। अशोक गहलोत सरकार ने बीते साढ़े चार वर्ष के दौरान राज्य में सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। नई ग्राम पंचायतों से लेकर मिसिंग लिंक, गांव-शहरों में नई सड़कों के निर्माण तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सड़क तंत्र के मामले में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है।