CSIR-NEERI की तकनीक से चंद्रपुर में विकसित हुआ हाईटेक Sewage Management System

Nov 26, 2025

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सीवेज मेनेजमेंट और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में लगातार उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में CSIR-NEERI ने भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से नवीन मैकेनिकल डिवॉटरिंग एंड ड्राइंग सिस्टम का विकास किया है। सफल परीक्षण के बाद इस अत्याधुनिक प्रणाली को चंद्रपुर नगर निगम को सौंपा गया। यह प्रणाली सेप्टिक टैंकों से आने वाले फीकल स्लज को वैज्ञानिक तरीके से प्रोसेस करती है, उसमें से पानी को तेजी से अलग करती है, और ठोस सामग्री को ड्राइंग सिस्टम में सुखाकर उसकी मात्रा को काफी कम कर देती है। यह तकनीक प्रति 8 घंटे में करीब 25 क्यूबिक मीटर, यानी 25 हजार लीटर फीकल स्लज को ट्रीट करता है, साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में एलपीजी का उपयोग होता है। इससे न केवल शहर में फीकल स्लज प्रबंधन और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।