नए चिकित्सालयों के निर्माण की समयसीमा की जाए तयः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Aug 18, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राज्य बजट 2024-25 तथा 2025-26 की लंबित बजटीय घोषणाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, और नए चिकित्सालयों के निर्माण की समयसीमा तय की जाए। राजस्थान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार के प्रयासों से 6 करोड़ 20 लाख से अधिक नागरिकों के आभा आईडी बनाकर राजस्थान देशभर में दूसरे स्थान पर है। साथ ही, बजट घोषणा का अनुपालन करते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 1 करोड़ 68 लाख से अधिक आभा लिंक्ड ई-हैल्थ रिकॉर्ड भी बनाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं में शामिल निर्माण संबंधी कार्यों को पूरा करने की समयसीमा तय कर उनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें एवं रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।