चीता सफारी और लग्जरी टेंट सिटी का अनोखा संगम
Dec 08, 2025
8 August 2025, Sheopur (MP), ANI: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक खास आकर्षण बन चुका है। वजह है—यहाँ चल रही चीता सफारी, जिसने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। चीता सफारी के लिए विशेष रूप से निर्धारित जोन बनाए गए हैं, जहाँ प्रशिक्षित गाइड की निगरानी में पर्यटक खुली जीप से सफारी का आनंद लेते हैं। कूनो नेशनल पार्क में पर्यटन अनुभव को खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से यहाँ टेंट सिटी विकसित की गई है। ये सिर्फ साधारण टेंट नहीं, बल्कि मिनी-रिसॉर्ट जैसे सुसज्जित आवास हैं। टेंट का डिज़ाइन ऐसा रखा गया है कि पर्यटक आधुनिक आराम का आनंद लेते हुए शांत और प्राकृतिक वातावरण से भी जुड़े रहें। आरामदायक आवास, उत्कृष्ट सुविधाएं, स्वादिष्ट भोजन और चीता सफारी का रोमांच – यह सब मिलकर हर पर्यटक की यात्रा को खास बना देते हैं।