फर्जी जीएसटी आॅफिसर बनकर लूटा 10 किलो सोना, चढे़ दिल्ली पुलिस के हत्थे

Jul 19, 2023

फर्जी संेट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर लुधियाना के ज्वेलर रविन्द्र कुमार से दिल्ली में 10 किलो सोने की लूटपाट करने के मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने षडयंत्रकारी सुशील को गिरफ्तार किया है। सुशील ने रविन्द्र के ड्राईवर की मदद से लूट की इस साजिश को अंजाम दिया था। ड्राईवर ने ही सुशील को गोल्ड खरीदने से लेकर आने जाने के रूट की सारी जानकारी दी थी। इसी आधार पर सुशील ने सोना खरीदकर वापस जा रहे रविनद्र की कार को अपने गुर्गाे के जरिए रानी बाग इलाके में ओवरटेक कर रूकवाया और उन्होने सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्ट बनकर जांच पडताल के नाम पर सोना लिया और फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने लूट की इस पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर 8 किलो सोना भी जब्त कर लिया है।