Wed, Dec 11, 2024 | Updated 04:29 IST
जयपुर में एजुकेशन प्री-समिट 2024 का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की शिरकत
Nov 07, 2024
जयपुर में एजुकेशन प्री-समिट 2024 का आयोजन किया गया। आगामी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित इस समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर शिक्षा, शैक्षणिक बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य के क्षेत्र में नए प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास का मुख्य आधार है। सरकार 6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खनन] स्वास्थ्य और ऊर्जा सभी क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन से राज्य के लिए आर्थिक विकास में एक नए युग की शुरुआत होगी। राज्य सरकार इस समिट की तैयारी में पूरे जोर शोर से जुटी है।