गुजरात: GI टैग से अंबाजी मार्बल को मिला वैश्विक सम्मान, उद्योग और रोजगार को नई उड़ान

Dec 18, 2025

गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी क्षेत्र का प्रसिद्ध सफेद मार्बल अब भू-भौगोलिक संकेत (GI टैग) के साथ कानूनी रूप से संरक्षित हो गया है। अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता, मजबूती और प्राकृतिक चमक के लिए जाना जाने वाला अंबाजी मार्बल अब केवल इसी क्षेत्र की पहचान बनेगा। GI टैग मिलने से मार्बल उद्योग को नई मजबूती मिलेगी, जिससे खनन, प्रसंस्करण और कारीगरी से जुड़े स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अंबाजी मार्बल का विशेष महत्व है, जिसका उपयोग प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों में हुआ है। यह टैग अंबाजी को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान दिलाएगा।