निवेश अनुकूल नीतियों से प्रदेश के औद्योगिक वातावरण में आया बड़ा बदलावः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Nov 28, 2025
जयपुर] राजस्थान 28 नवम्बर, 2025, (एएनआई):मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस के क्रम में आयोजित पर्यटन विभाग की प्री-समिट को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, और निवेश अनुकूल नीतियों से प्रदेश के औद्योगिक वातावरण में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन, निवेश और औद्योगिक विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के साथ-साथ प्रभावी सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम से प्रदेश में पर्यटन से संबंधित निवेश प्रक्रिया सुगम हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन का निरंतर विस्तार हो रहा है। इस वर्ष अगस्त तक राज्य में 15 करोड़ से अधिक देसी और करीब 12 लाख विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। उन्होंने निवेशकों से प्रदेश में अधिक-से-अधिक निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।