एकता और समर्पण का प्रतीक बना गुजरात का एकतानगर, सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्र का नमन
Oct 30, 2025
31 अक्टूबर को गुजरात का एकतानगर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के भव्य आयोजन का साक्षी बनेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। देशभक्ति से सराबोर स्थल रोशनी से जगमगा रहा है। स्टेचू ऑफ यूनिटी पर सुरक्षा बलों की एकता परेड की तैयारी जोरों पर है। गुजरात पर्यटन निगम ने 11 विशाल डॉर्मिटरी में 9000 आगंतुकों और 1400 पुलिसकर्मियों के लिए आवास, सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्था की है। सभी सुविधाओं के साथ एकतानगर अब एकजुट भारत की भावना का प्रतीक बन चुका है।