स्मार्ट क्लासरूम से कौशल विकास तक: गुजरात में आदिवासियों का सशक्तिकरण
Oct 08, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 वर्षों के नेतृत्व में आदिवासी विकास हमेशा केंद्र में रहा है। गुजरात में यह दृष्टि वन्बन्धु कल्याण योजना और जनजातीय गौरव दिवस जैसे प्रयासों में झलकती है। केवड़िया के सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल शिक्षा से आदिवासी बच्चे आधुनिक सीख पा रहे हैं। एकता स्किल डेवलपमेंट सेंटर में युवा निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पा रहे हैं, जिससे आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिल रहा है। वहीं, आंगनवाड़ियों में साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर मातृ-शिशु देखभाल को सुलभ बना रहे हैं। शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य के संगम से गुजरात प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए आदिवासी समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बना रहा है।