गुजरात सरकार किसानों के साथ: जिलों में बेमौसम बारिश के बीच राहत सर्वे तेजी से जारी
Nov 03, 2025
बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के समर्थन में गुजरात सरकार संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान का सर्वे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं और राहत पैकेज की घोषणा का आश्वासन दिया है। प्रशासनिक टीमें जिलों और गांवों में सक्रिय हैं ताकि हर किसान को समय पर सहायता मिल सके। महसागर जिले में 383 टीमें खेतों में सर्वे कर रही हैं, तापी में राहत कार्य अंतिम चरण में है और बोटाद के 189 गांवों में 74% सर्वे पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सरकार ने फिर साबित किया है कि किसानों का कल्याण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और राज्य हर किसान तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।