गुजरात बना विज्ञान, टेक्नोलॉजी और नवाचार का नया केंद्र
May 23, 2025
गुजरात तेजी से विज्ञान, टेक्नोलॉजी और नवाचार का केंद्र बन रहा है, जिसमें IT प्रमुख भूमिका निभा रहा है। 2022 में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा लॉन्च की गई IT/ITeS नीति का लक्ष्य IT निर्यात को ₹25,000 करोड़ तक बढ़ाना और 1 लाख नौकरियों का सृजन करना है। यह नीति स्टार्टअप्स, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को एकीकृत कर मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम बना रही है। विश्वस्तरीय को-वर्किंग स्पेसेज़ और iCreate जैसे डीप-टेक इनक्यूबेटर्स इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। iCreate ने अब तक 870 से अधिक नवाचारों को सहयोग और 60 पेटेंट्स में मदद दी है। गुजरात अब केवल एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की अगली डिजिटल और तकनीकी क्रांति का अग्रणी बन चुका है।