दिल्ली के अस्पतालों में डिजिटल क्रांति, अब इलाज हुआ आसान और सस्ता

Oct 24, 2025

मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रही है। सभी सरकारी अस्पताल अब HIMS सिस्टम से जुड़ चुके हैं, जिससे मरीजों को बेहतर और तेज़ सेवाएं मिल रही हैं। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत अब दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। सरकार ने इस योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए हैं। साथ ही, 552 जन औषधि केन्द्रों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध हैं। दिल्ली अब एक नए हेल्थ मॉडल की मिसाल बन रही है।