Gold price: सोने की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफ़ा, कम हो रही बाजार में सोने की चमक
Apr 07, 2023
आमतौर पर युवा लड़कियां आर्टिफीसियल ज्वेलरी(Artificial Jewelry) को ज्यादा महत्व देती है लेकिन किसी भी शुभ अवसर और शादी विवाह में सोने से ही बने आभुषणों को शुभ माना जाता है और सोने से बनी वस्तुओं को ही प्राथमिकता दी जाती है। फिलहाल शादियों का सीजन तो चल रहा है, लेकिन सोना कारोबारियों की दुकान पर संन्नाटा छाया हुआ है और सोने के दाम बढ़ने की वजह से दुकानों में ग्राहकों की बहुत काम संख्या नजर आ रही है। राजकोट (Rajkot) के इस ज्वेल्ली शॉप(Jewelry Shop) के मालिक मयूर भाई वजुभाई बताते है कि सोने की कीमत बढ़ने से बहुत कम संख्या में लोग सोना खरीदने दुकान पर आ रहे है।