गुजरात बना भारत का Growth Engine, FDI इनफ्लो में जोरदार उछाल

Dec 03, 2025

भारत में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है और इस बढ़त में गुजरात ने एक बार फिर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही में देश में FDI में 18% की बढ़ोतरी हुई और इसी दौरान गुजरात ने 2.24 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित करते हुए देश के पहले पाँच FDI गंतव्यों में अपनी जगह बनाई है। दुनिया भर के निवेशक अमेरिका, सिंगापुर, मॉरिशस, UAE, नीदरलैंड्स और जापान गुजरात में तेज़ी से निवेश कर रहे हैं। इस भरोसे के पीछे है गुजरात का स्थिर वातावरण, मज़बूत नीति ढांचा और निवेशकों को दिया जाने वाला भरोसा। गुजरात की कहानी सिर्फ विकास की नहीं, बल्कि उस भरोसे की भी है जो दुनिया भर के निवेशकों को ये राज्य देता है। गुजरात उद्योगों का विश्वसनीय ठिकानाऔर भारत की विकास यात्रा का सबसे मजबूत Growth Engine है।