Haridwar: बैसाखी पर श्रद्धालुओं ने Ganga में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ी

Apr 14, 2023

भारत(India) एक विविध धर्मों वाला देश है जिसकी विशेषता उसकी विभिन्न धार्मिक प्रथाएं और विश्वास है। भारत की इस आध्यात्मिक भूमि ने कई धर्मों को जन्म दिया है और उन्ही धर्मो से जुड़ी कई प्रथाएं है, जिनके प्रति कई लोगों को अगाध आस्था है। भारतवासियों के लिए गंगा(Ganga) स्नान भी आस्था का केंद्र बिंदु है। आज बैसाखी का पर्व सभी के लिए बेहद ख़ास है, ऐसे में श्रधालुओं ने बैसाखी(Vaisakhi) पर ‘हरकी की पौड़ी’ में हजारों की सांख्य में आस्था की डुबकी लगाई।