Indian Army में भर्ती के लिए युवा पहुंचे Exam देने, फेरबदल हुई प्रक्रिया में क्या कहना है सुनिए
Apr 18, 2023
ओडिशा (Odisha) के भुवनेश्वर (Bhuvneshwar) में ये युवा भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती की पहली प्रक्रिया से यानी एग्जाम देने के लिए पहुंचे हैं। दरअसल पहले भारतीय सेना में जाने के लिए युवाओं को पहले फिजिकल परीक्षा देनी पड़ती थी। जिसमें पास होने के बाद ही युवा एग्जाम में बैठ पाते थे। पर स बाद इस प्रक्रिया में फेर बदल कर दिया गया है। अब पहले एग्जाम और एग्जाम क्लीयर होने के बाद फिजिकल होगा। इस फेरबदल से युवाओं को कितना लाभ है सुनिए।