Innovation Driven Gujarat, कपड़ा उद्योग में आया हर्बल मोड़
Dec 11, 2025
यह अभिनव कॉटन फ़ैब्रिक पर्यावरण-अनुकूल रहते हुए प्राकृतिक रूप से मच्छरों को दूर रखता है, UV किरणों से बचाता है और बैक्टीरिया से लड़ता है। वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने Pad Dry Cure तकनीक से तुलसी, नीम और लेमनग्रास के हर्बल अर्क को कॉटन में समाहित कर एक टिकाऊ सुरक्षात्मक कोटिंग विकसित की है। अंतरराष्ट्रीय परीक्षणों में यह फ़ैब्रिक 98% एंटीबैक्टीरियल पाया गया और इसकी प्रभावशीलता 30 वॉश तक बरकरार रहती है। इसमें डेंगू, मलेरिया और ज़िका के वाहक मच्छरों के खिलाफ भी उच्च प्रतिरोधक क्षमता है। टीम इसका पेटेंट कराने की तैयारी में है। गुजरात सरकार की ‘Innovation Driven Gujarat’ पहल ऐसे नवाचारों को प्रयोगशाला से बाज़ार तक पहुँचा रही है।