Jammu-Kashmir: Srinagar के शंकराचार्य मंदिर में धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई शंकराचार्य जयंती
Apr 25, 2023
कश्मीर(Kashmir) हजारों वर्षों से वैदिक परंपराओं और संस्कृति का केंद्र रहा है। केरल के रहने वाले आदि शंकराचार्य ने पूरे भारत(India) और कश्मीर(Kashmir) की यात्रा की। देश के सभी हिस्सों से भक्त शंकराचार्य जयंती(Shankaracharya Jayanti पर श्रीनगर(Srinagar) आते हैं और आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव की प्रार्थना करते हैं, जिन्हें भगवान शिव(Lord Shiva) का अवतार माना जाता है।