Sat, Sep 21, 2024 | Updated 09:14 IST
Jammu-Kashmir: Youth Entrepreneur Rumi Ayoub चला रहीं पार्लर और बुटीक, महिलाओं को दिया ये संदेश
Jun 08, 2023
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. वहीं, कश्मीर की लड़कियां भी खूबसूरती के मामले में पहले नंबर पर आती हैं. हालांकि, उनकी ये खूबसूरती नैचुरल होती है, बिना किसी मेकओवर के. लेकिन अब इन कश्मीरी लड़कियों की नैचुरल ब्यूटी में मेकअप चार चांद लगा रहा है. मिलिए अवंतीपुरा की रूमी अयूब से, जो इसमें महिलाओं की मदद कर रहीं हैं. दरअसल, अवंतीपुरा में उनका एक ब्यूटी पार्लर कम बुटीक है. जहां वो कश्मीरी लड़कियों के चेहरे को मेकअप के जरिए और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती हैं.