Jodhpur में England से Japan तक पहुंच गए PM Modi, Rally में Congress पर जमकर बरसे

Oct 05, 2023

जोधपुर (Jodhpur) में पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अपने भाषण में कहा, अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain), जापान (Japan), सिंगापुर (Singapur) सहित कई देशों में भारत का डंका बजाने पर देशवासियों को गर्व हो रहा है। लेकिन कांग्रेस (Congress) को इस बात से दुख हो रहा है की अर्थव्यवस्था में भारत दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच रहा है।