पाकिस्तान में सिंधी, बलोच, पश्तून और कश्मीरियों पर जुल्म के खिलाफ लंदन में JSFM का 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रदर्शन

Dec 11, 2025

लंदन (UK), 11 दिसंबर 2025 (ANI): इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे के मौके पर जिए सिंध फ्रीडम मूवमेंट (JSFM) ने पाकिस्तान में जारी जबरन गुमशुदगियों, मानवाधिकार उल्लंघनों और सरकारी दमन के खिलाफ लंदन में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। यह प्रदर्शन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर हुआ। इसमें सिंधी, बलोच, पश्तून, कश्मीरी, गिलगित समुदाय के लोगों के साथ बड़ी संख्या में मानवाधिकार समर्थक भी शामिल हुए। प्रदर्शन की अध्यक्षता JSFM के चेयरमैन सोहेल अब्रो ने की। उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान में सिंधी समुदाय सहित अल्पसंख्यक राष्ट्रीयताओं पर हो रहे अत्याचारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और अधिक प्रभावी ढंग से उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।