Karnataka से राम लला की मूर्ति के निर्माण के लिए आया पत्थर, तराशी का कार्य हुआ शुरू

Apr 28, 2023

राम जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, राम लला की मूर्ति बनाने के लिए जगह-जगह से पत्थर लाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर से कृष्ण श्यामल रंग के पत्थर आए हैं. जिसकी तराशी का कार्य भी अयोध्या के रामसेवक पुरम में शुरू हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी पत्थर से राम लला की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. हालांकि, वो देखने वाली बात होगी. क्योंकि अभी भी भगवान राम की मूर्ति के लिए सबसे अच्छे पत्थर की तलाश की जा रही है.