Kashi Vishwanath मंदिर में अब नहीं होगी श्रद्धालुओं की अग्निपरीक्षा, मंदिर प्रशासन ने उठाये ये कदम

Apr 25, 2023

कहते हैं कि गंगा(Ganga) किनारे बसी काशी(Kashi) नगरी भगवान शिव के त्रिशुल की नोक पर बसी है जहां बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक काशी विश्वनाथ(Kashi Vishwanatah) विराजमान हैं ऐसे में प्रत्येक वर्ष काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) में श्रद्धालु(Devotee) न केवल देश बल्कि विदेशों से भी दर्शन के लिए आते है। इस तपती गर्मी में भी लोगों का जमावड़ा मंदिर में देखने को मिल रहा है।