Kolkata : Good Friday पर लोग पहुंचे St. Teresa's Church, किया Pray

Apr 07, 2023

आज गुड फ्राइडे (Good Friday) है, जिसे क्रिश्चियन्स (Christians) के लिए बेहद खास माना जाता है. आज ही के दिन यीशु मसीह ने तमाम लोगों के लिए होली क्रॉस पर बलिदान दिया था. आज के दिन क्रिश्चियन्स यीशु मसीह के दिए बलिदान को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं. वैसे तो देश के कोने-कोने में आज का दिन मनाया जा रहा है. लेकिन फिलहाल हम कोलकाता से आयी तस्वीरों पर बात करने वाले हैं. जिसमें लोग सेंट टेरेसा चर्च (St. Teresa's Church) पहुंचे और प्रे किया. आज के दिन को लेकर वहां के स्थानीय निवासी ने जानकारी दी है.