Wed, Dec 11, 2024 | Updated 03:41 IST
Madhya Pradesh के CM Mohan Yadav का छह दिवसीय विदेश दौरा, UK के Industrialists के साथ की बैठक
Nov 30, 2024
मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में कार्यक्रम आयोजित करने के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी की यात्रा पर हैं। 24 नवंबर से 30 नवंबर तक इस छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री मोहन यादव ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंचे जहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र को भी संबोधित किया। बता दें कि मोहन यादव यहां से आज जर्मनी के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर भी वे निवेशकों से चर्चा करेंगे। वे दो दिन जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट शहर का दौरा करेंगे। इन स्थानों पर भी वह औद्योगिक सहयोग के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम की इन दो देशों की यात्रा से मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई मिलेगी।