Mathura : Organic Fertilizer Plant किया गया स्थापित, नगर निगम को होगा खूब फायदा!

Apr 08, 2023

कान्हा की नगरी वृंदावन (Vrindavan) के कान्हा गौशाला में जैविक खाद्य संयंत्र (Organic Fertilizer Plant) शुरू किया गया है. जिसमें गोबर से जैविक खाद (Organic Fertilizer) बनाई जा रही है. प्रतिदिन इस संयंत्र की क्षमता 25 टन है. इस प्लांट को स्थापित किए जाने का उद्देश्य है गोबर से धन अर्जित करना और जैविक खेती को बढ़ावा देना. नगर आयुक्त अनुनय झा और प्लांट मैनेजर पंकज ढाका ने इसको लेकर जानकारी दी है.