Fri, Jan 24, 2025 | Updated 04:33 IST
सीएम Mohan Yadav ने International Cheetah Day 2024 पर दी बधाई, Madhya Pradesh को बताया आदर्श स्थान
Dec 04, 2024
भोपाल, मध्य प्रदेश, 4 दिसंबर, एएनआई: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कहा, "मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश हमारे वन्य जीवों के लिए देश में एक आदर्श स्थान है... पिछले दो दिनों में हमने टाइगर रिजर्व पार्क के लिए स्वीकृति देना शुरू कर दिया है। बहुत जल्द माधव टाइगर पार्क के लिए स्वीकृति देने जा रहे हैं... प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हमने चीतों को अन्य महाद्वीपों से लाकर यहां बसाने का अभियान शुरू किया है। मुझे संतोष है कि मध्य प्रदेश में उनका परिवार फल-फूल रहा है... हमें उम्मीद है कि यह प्रयोग आगे बढ़ेगा और हम अन्य राज्यों को भी इस प्रयोग का हिस्सा बनाएंगे। मैं चीता दिवस पर सभी को बधाई देना चाहता हूं..."