आज प्रधानमंत्री Narendra Modi देश को देंगे दो और 'Vande Bharat' ट्रेनों की सौगात

Apr 08, 2023

भारतीय रेल(Iindian Railway) का हमेशा से समृद्ध और गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन 2014 के बाद से भारतीय रेल ने विकास की जो गति पकड़ी वो वाकई में सराहनीय है. यातायात को बढ़ावा देते हुए यात्रा को सुगम और सहज बनाने के लिए वन्दे भारत लोगों के बीच आई, जिससे न सिर्फ यात्रा से जुड़ी सुविधाएं लोगों को मिली बल्कि समय की बचत भी लोगों के लिए मूल्यवान रही। ‘वन्दे भारत’(Vande Bharat) भारत की सबसे आधुनिक ट्रेनों में से एक है।