NMCG: राजस्थान के डूंगरपुर में मोरन नदी का पुनर्जीवन, जनसहयोग और प्रशासन ने रचा बदलाव

Dec 30, 2025

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बहने वाली एक छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण नदी है मोरन नदी। गैप सागर झील से निकलने वाली यह नदी सूखे और पहाड़ी इलाकों से होते हुए करीब 64.3 किलोमीटर का सफर तय करती है और आगे चलकर माही नदी में मिल जाती है। डूंगरपुर के खडगदा गांव में कभी पूरी तरह विलुप्त हो चुकी मोरन नदी आज एक बार फिर नए स्वरूप में लौटने को तैयार है। इसके पुनर्जीवन के पीछे है स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों का साझा प्रयास। इस मुहिम की शुरुआत हुई कथावाचक कमलेश भाई शास्त्री के संकल्प से, जिन्होंने जनजातीय समुदाय समेत अन्य ग्रामीणों को जागरूक किया और मोरन नदी के पुनर्जीवन का अभियान शुरू किया। इन प्रयासों का असर अब धीरे-धीरे ज़मीन पर दिखने लगा है।