गुजरात: रॉबोटिक शिक्षा से बदल रहा है ग्रामीण शिक्षा का चेहरा
Oct 28, 2025
मेहसाणा (गुजरात0 अक्टूबर 25 (एएनआई): समय के साथ जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ रही है, इसका असर अब शिक्षा पर भी दिखने लगा है, और गुजरात के स्कूल इस बदलाव को अपनाने लगे हैं। मेहसाणा ज़िले के विठोड़ा गाँव में पीएम श्री के.बी. शाह अनुपम प्राथमिक स्कूल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए रोबोटिक्स लैब शुरू की है। पीएम श्री योजना के तहत बनाई गई यह लैब सरकार और स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से तैयार हुई है, जहाँ कक्षा 5 से 8 के बच्चों को रोबोटिक्स की शुरुआती जानकारी दी जा रही है.. यानी अब गाँव के बच्चे भी सीख रहे हैं कि रोबोट कैसे सोचते और चलते हैं। यहां शिक्षक बच्चों को किताबों से नहीं, बल्कि करके सिखाने पर ज़ोर देते हैं। बच्चे खुद सेंसर, तार और मोटर से छोटे-छोटे रोबोट तैयार करते हैं। इससे उनमें सोचने और बनाने की समझ दोनों बढ़ रही है।