PoJK Assembly केवल दिखावा, सत्ता का केंद्र पाकिस्तान
Dec 15, 2025
लंदन [यूके] दिसंबर 15 (ANI): पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर के हालात और राजनीतिक उठापटक पर बात करते हुए राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा ने कहा कि PoJK Assembly केवल दिखावा है और असली सत्ता पाकिस्तान के पास है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के पास कोई वास्तविक अधिकार नहीं है। PoJK के नए प्रधानमंत्री राजा फैसल मुमताज़ राठौर की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए मिर्ज़ा ने PoJK से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। मिर्ज़ा का कहना है कि अगस्त 2019 में पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ व्यापार निलंबित किए जाने के बाद PoJK में जनाक्रोश और तेज़ हो गया। इससे सस्ती खाद्य आपूर्ति बंद हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अब लोगों को खाद्य संकट, खराब गुणवत्ता का गेहूँ, अनियमित बिजली आपूर्ति और PoJK के प्राकृतिक संसाधनों के निरंतर दोहन का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण बार-बार विरोध प्रदर्शन और हड़तालें हो रही हैं।