राज्य में सौर ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज की नवीन संभावनाएं जाएं तलाशीः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Dec 19, 2025
जयपुर] राजस्थान 19 दिसंबर, 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में विद्युत आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त बिजली मिले] और राज्य में सौर ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज की नवीन संभावनाएं तलाशी जाएं। उन्होंने राज्य में विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिम्मेदार कार्मिकों की फील्ड विजिट में वृद्धि के लिए निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में बिजली की मांग के अनुरूप विद्युत उत्पादन का संतुलन बनाने की स्थायी कार्ययोजना तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि और वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए योजना के अनुरूप कार्य किया जाए। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संचालन में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।