निरामय राजस्थान का संकल्प हो रहा सिद्ध] प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बन रही मिसालः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Jul 02, 2025
जयपुर (राजस्थान) , 02 जुलाई जून 2025, (एएनआई): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जयपुर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉक्टर्स-डे कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि निरामय राजस्थान का संकल्प सिद्ध हो रहा है] और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं मिसाल बन रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत डेढ़ वर्ष के अल्प समय में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करते हुए गांव-ढाणी तक मजबूत चिकित्सा तंत्र की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने अपने पहले बजट में ही स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था] जो कि कुल बजट का 8.26 प्रतिशत था। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के दृष्टिगत राज्य सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में 24 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को समाज में योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया।