Srinagar के बाजारों में दिख रही Eid की रौनक, Ramadan का पाक महीना होने वाला है समाप्त

Apr 21, 2023

कश्मीर(Kashmir) में इन दिनों ईद(Eid) की रौनक देखते ही बन रही है। कश्मीर(Kashmir) के सारे बाजार इन दिनों खरीददारों की भीड़ से गुलजार हैं ऐसे में श्रीनगर(Srinagr) के बाजारों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है और त्यौहार से जुड़ी खरीदारी कर रहे है।