Poonch में आतंकी हमले में शहीद हुए Kulwant Singh, बिलख रहा परिवार
Apr 21, 2023
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए। शहीद 5 जवानों में से एक हैं लांस नायक कुलवंत सिंह (Kulwant Singh)। जो पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) जिले के चारिक गांव के निवासी हैं। ये है लांस नायक कुलवंत सिंह का परिवार। सभी का रो-रोके बुरा हाल है। सुनिए माँ का क्या कहना है।