रिटायर्ड फौजी की बेटी ‘दिव्य सिकरवार’ ने UPPCS में किया टॉप

Apr 08, 2023

आगरा (Agra) यूपी पीसीएस (UPPCS) 2022 की परीक्षा का रिजल्ट (Result) घोषित हो गया है। आगरा की दिव्य सिकरवार (divya Sikarwar) ने पहला स्थान प्राप्त कर परिवार और आगरा का मान बढ़ाया है। दिव्या आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के गांव गढ़ी रामी की रहने वाली है। दिव्या सिकरवार सामान्य परिवार से है। दिव्या के पिता आर्मी से रिटायर है और मां ग्रहणी है। दिव्या के दो भाई हैं जैसे ही आज यूपीपीसीएस का रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही दिव्या के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया ।