Tue, Oct 15, 2024 | Updated 02:36 IST
राजस्थान सरकार निवेशकों के लिए उपयुक्त इको सिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
Oct 02, 2024
दिल्ली, 1 अक्टूबर 2024, (एएनआई): ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली में ‘इन्वेस्टर मीट’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस ‘इन्वेस्टर मीट’ के दौरान राजस्थान में निवेश के लिए राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और विभिन्न कंपनियों के बीच 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही प्रदेश में निवेश के लिए किए गए एमओयू का कुल मूल्य 12.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। ये वर्ष 2047 तक राज्य को ‘विकसित राजस्थान’ में बदलने के राजस्थान सरकार के प्रयासों में निवेशक और व्यापार समुदाय के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है इस अवसर मुख्यमंत्री ने निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों के लिए उपयुक्त इको सिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास और समृद्धि के लिए हमारे पास एक नया दृष्टिकोण है।